Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विश्वभर में फेमस हैं रीवा की इस दुकान का समोसा, आइये जानते है आखिर क्या है इस समोसे में ऐसा खास

By
On:

विश्वभर में फेमस हैं रीवा की इस दुकान का समोसा, आइये जानते है आखिर क्या है इस समोसे में ऐसा खास. भारत देश ऐसा एक इकलौता देश है जहां पर हर राज्य की अपनी अलग-अलग विशेषताएं चाहे फिर वो खाने की बात हो या फिर पहनने की। ऐसे में दुनिया भर में हर जगह कुछ ना कुछ फेमस है लेकिन समोसे की बात आती है तो मध्य प्रदेश में स्थित रीवा जिले की याद आ जाती है। आईए जानते हैं ऐसा क्यों?

ये भी पढ़े- असली ताकत का खजाना है यह अनोखी सब्जी! मिलती है जंगलो में…नॉनवेज से 50 गुना ज्यादा होता है प्रोटीन

दुनिया भर में कई लोग समोसे खाने के शौकीन है आपने भी कहीं ना कहीं समोसे का स्वाद लिया ही होगा लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जो साथ मिलता है वह आपको किसी भी कोने में नहीं मिलेगा। इस शहर के मुख्य बाजार से लेकर आस पड़ोस की संकरी गलियों तक समोसा आसानी से मिल जाता है क्योंकि यहां का प्रसिद्ध नाश्ता समोसा ही है।

रीवा शहर के बजरंग नगर में मिलते है यह समोसे

लोगो के अनुसार के लोग दिन रात समोसे में हीं रहते हैं। सुबह की सूरज की किरण से ही यहां पर समोसो की दुकान शुरू हो जाती है। रीवा शहर के बजरंग नगर में समोसे की सबसे ज्यादा दुकान देखने को मिलती है। बजरंग नगर को हम समोसे वाली गली भी कहते हैं। यहां के समोसे की बात कुछ अलग है बजरंग नगर में समोसे की दुकान पर सबसे ज्यादा भीड़ है। यहां समोसो की डिमांड काफी ज्यादा है साथ यहां पर ₹10 में तीन समोसे मिल जाते हैं।

ये भी पढ़े- Optical illusion: आज बीरबल होता तो भी नहीं ढूंढ पाता 70 की आड़ में छिपा 10…

क्या खास बात है इन समोसो की

रीवा में मिलने वाले समोसे में अलग ही स्वाद वाली स्टफिंग और स्वाद देखने को मिलता है जो आजतक किसी भी समोसे में नहीं मिलता और इसके साथ मिलने वाली चटनी बहुत लोकप्रिय हैं। यहां मिलने वाले समोसे का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां लोग समोसे के साथ मिलने वाली चटनी भी खाते हैं. अमचूर की चटनी को टमाटर की चटनी के साथ भी परोसा जाता है. जो लोग मीठी चटनी पसंद करते हैं उनके लिए गुड़ और सौंठ की चटनी परोसी जाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News