Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Samosa Roll Recipe: इस वेकेशन बच्चे हो रहे बोर तो घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसा ‘समोसा रोल’, पेट भर जाएगा दिल नहीं

By
Last updated:

Samosa Roll Recipe In Hindi: अगर आप घर आए मेहमानों को खिलाना चाहते हैं कुछ टेस्टी स्नैक्स, तो समोसा रोल कर सकते हैं ट्राय।Samosa Roll Recipe नो डाउट इसे खाकर वो हो जाएंगे आपके फैन।

यह भी पढ़े – Silver Gold Today Rate: सोने की गिराबट देख दिल्ली से लेकर मुंबई के सर्राफा बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भारी भीड़,

Samosa Roll Recipe बनाने की शासन तरीका

विधि :

बाहरी भाग के लिए

  • मैदे में सूजी, नमक, तेल और पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें।
  • सूती कपड़े को गीला कर निचोड़ के आटे के ऊपर ढककर 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

भरावन के लिए

  • उबले आलू को छीलकर मसल लें।
  • उबले मटर को पानी से निकाल कर हल्का मसल के आलू में मिला दें।
  • नमक, हरी मिर्च, गरम मसाला, सौंफ पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और कटी हुई हरी धनिया डालकर अच्छे से मिला दें। इस मिश्रण के दो भाग करके अलग-अलग रख दें।

रोल बनाने के लिए

  • गूंधे आटे को एक बार और गूंध लें फिर उसके दो भाग कर लें। अब एक भाग लेकर करीब 15 इंच की रोटी बेल लें।
  • भरावन की सामग्री का एक भाग रोटी के ऊपर फैला दें।
  • रोटी को पतला-पतला रोल करें। करीब 5-6 बार रोल कर दें। थोड़ा पानी लगाकर कर रोल को चिपका दें।
  • एक तेज धार के चाकू से करीब आधे इंच पतले टुकड़े काट लें।
  • आटे के दूसरे हिस्से से भी ऐसा ही करें।
  • मैदे को पानी में मिलाकर पतला घोल बना लें।
  • कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।
  • एक रोल लेकर मैदे के घोल में डुबोकर गरम तेल में डालें।
  • इसी तरह से 5-6 रोल तेल में डाल दें।
  • मीडियम आंच पर रोल को सुनहरा और करारा होने तक तल कर टिश्यू पेपर पर निकाल लें।
  • इसी तरह से सारे रोल तल लें।
  • गरम-गरम समोसा रोल हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें।

यह भी पढ़े – Today LPG Gas Cylinder Rate: लोगो के चेहरों पर फिर लौटी मुस्कान, गिरे गैस सिलिंडर के रेट,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Samosa Roll Recipe: इस वेकेशन बच्चे हो रहे बोर तो घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसा ‘समोसा रोल’, पेट भर जाएगा दिल नहीं”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News