Samosa Price In 1980 – आज के इस महंगाई के दौर में जहाँ हर जगह हर चीज़ में दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में लोग पुराने दिनों को याद कर लेते हैं की सब कुछ कितना सस्ता हुआ करता था। लेकिन आज के समय में हर चीज़ के दाम आसमान छु रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है जहाँ लोग पुराने समय के पुराणी चीजों के बिल वायरल कर रहे है जिसमे देखा जा सकता है की पुराने समय में चीज़ें कितने किफायती दाम में मिल जाया करती थी जिसके दाम आज के समय की तुलना में कई गुना कम हैं।
पुराना बिल हुआ वायरल | Samosa Price In 1980
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पुराना बिल वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की ये बिल 1980 का है और उस समय मिठाइयों और नमकीन की कीमतें बहुत ही सस्ती हुआ करती थीं. इस मेन्यू को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से दंग हो रहे हैं |
लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस समोसे की कीमत आज 10-15 रुपये हो चुकी है वो पहले 50 पैसे मिलते थे. लोग इस मेन्यू को देखकर दंग हो चुके हैं
मिठाइयों के भाव 10 रु किलो | Samosa Price In 1980
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद चौंक रहे हैं लोग. आइए रेट देख लेते हैं. मोती चूर के लड्डू- 10 रुपये प्रति किलो, काला जामुन-14 रुपये किलो… कहने का मतलब ये है कि लगभग सभी मिठाइयों और नमकीन की कीमत 20 रुपये से कम थी |
आज देखा जाए तो एक रसमलाई की कीमत 40 रुपये है, जो पहले 1 रुपये पीस मिल जाती थी। इस बिल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने दौर को याद कर रहे हैं. और कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।