Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Salman Khan Disease: सलमान खान ने बताई अपनी दर्दनाक बीमारी, जानें क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया

By
On:

Salman Khan Disease:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो “Two Much” में अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि साल 2007 में फिल्म “पार्टनर” की शूटिंग के दौरान उन्हें Trigeminal Neuralgia नामक बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे। यह बीमारी चेहरे की नसों में असहनीय दर्द पैदा करती है, जिसकी वजह से सलमान खान को बोलने और खाने तक में दिक्कत होती थी।

सलमान खान की बीमारी को क्यों कहा जाता है Suicide Disease?

सलमान खान ने बताया कि यह बीमारी इतनी तकलीफ़देह है कि इसे “Suicide Disease” भी कहा जाता है। इस बीमारी में चेहरे पर हल्की सी हवा लगने, मुस्कुराने या छूने भर से बिजली के झटके जैसा दर्द होता है। साल 2011 में सलमान खान ने इस बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका में सर्जरी करवाई थी।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्या है?

Trigeminal Neuralgia एक क्रॉनिक पेन डिसऑर्डर है, जो चेहरे की ट्राइजेमिनल नस को प्रभावित करता है। यह नस आंख, गाल और जबड़े तक फैली होती है। आमतौर पर दर्द चेहरे के एक ही हिस्से में होता है। दिमाग में ब्लड वेसल्स द्वारा नस पर दबाव, नस की चोट, मल्टीपल स्क्लेरोसिस या ट्यूमर की वजह से भी यह बीमारी हो सकती है।

इस बीमारी के लक्षण और दर्द

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के मरीज हल्की सी स्माइल या चेहरे पर हल्की हवा लगने से भी तेज दर्द महसूस करते हैं। दर्द इतना असहनीय होता है कि पीड़ित व्यक्ति मानसिक तनाव और डिप्रेशन तक का शिकार हो सकता है। इस वजह से कई मरीज आत्मघाती विचारों से भी गुजरते हैं।

यह भी पढ़िए:स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत हुई महिलाओ एवं युवतियों की जांच

किन लोगों को है ज्यादा खतरा?

यह बीमारी ज्यादातर महिलाओं और 50 साल से ऊपर के लोगों में पाई जाती है। हालांकि युवा भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। जिन लोगों को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, ऑटोइम्यून डिजीज या जेनेटिक प्रॉब्लम्स हैं, उन्हें इस बीमारी का खतरा और ज्यादा होता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News