Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Salman Khan Birthday: क्यों इस बार बालकनी में नहीं आए भाईजान? घंटों इंतजार करते रहे फैंस

By
On:

Salman Khan Birthday: 27 दिसंबर यानी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन। हर साल इस खास मौके पर फैंस की भारी भीड़ उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटती है। सलमान खान भी हमेशा की तरह बालकनी में आकर हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन करते हैं। यह एक तरह की परंपरा बन चुकी है, जिसे देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं।

इस बार क्यों नहीं आए सलमान खान बालकनी में?

लेकिन इस साल फैंस को बड़ा झटका लगा। घंटों इंतजार के बाद भी सलमान खान बालकनी में नजर नहीं आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह सुरक्षा कारण बताए जा रहे हैं। हाल के दिनों में सलमान की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है, ऐसे में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया गया।

सलमान के घर के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब

भले ही भाईजान नजर नहीं आए, लेकिन उनके चाहने वालों का जोश कम नहीं हुआ। सलमान खान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग पोस्टर, बैनर और केक लेकर पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस और सिक्योरिटी टीम भीड़ को संभालने में जुटी हुई है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस और कमांडो तैनात

सलमान खान के जन्मदिन से पहले ही उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बताया जा रहा है कि वाई+ सिक्योरिटी के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल और कमांडो भी तैनात किए गए थे। जैसे ही फैंस की संख्या बढ़ी, सुरक्षा और सख्त कर दी गई। फैंस थोड़े मायूस जरूर दिखे, लेकिन उन्होंने हालात को समझा।

Read Also:Salman Khan House Security Increased: बर्थडे से पहले सलमान खान के घर बढ़ी सुरक्षा, वीडियो हुआ वायरल

बर्थडे पर मिला फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज हुआ ‘Battle of Galwan’ टीज़र

हालांकि भाईजान की झलक नहीं मिली, लेकिन फैंस को जन्मदिन पर एक बड़ा सरप्राइज जरूर मिला। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Battle of Galwan’ का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया। टीज़र में सलमान का दमदार और देशभक्ति से भरा अवतार देखने को मिला, जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News