Katrina Kaif: कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि जब वह आलिया भट्ट से मिलीं तो क्या करना चाहती थीं। इस पर कटरीना ने मजेदार जवाब दिया। कटरीना और आलिया दोनों एख ही जिम में जाती हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। बता दें कि आलिया रणबीर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। कटरीना रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। दोनों फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी होंगी।
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी Katrina Kaif Katrina Kaif was Salman Khan’s ex-girlfriend
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/maxresdefault-2022-11-01T125114.159-1024x576.jpg)
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी Katrina Kaif प्रेग्नेंट Alia Bhatt से मिलकर छूना चाहती थी Baby Bump देखे तस्वीरें
आलिया का पेट छूना चाहती थीं कटरीना Katrina wanted to touch Alia’s belly
कटरीना कैफ से पूछा गया कि आलिया भट्ट से मिलने पर उनका पहले रिऐक्शन क्या था। इस पर कटरीना ने बेली पर हाथ रखने का इशारा करते हुए बताया, मैं ऐसे करना चाहती थी। मुझे वह जिम में दिखती है। हां वह लाजवाब है। वह अभी भी जिम में वर्कआउट कर रही है।
प्रेग्नेंट Alia Bhatt से मिलकर छूना चाहती थी Baby Bump देखे तस्वीरें Wanted to touch Baby Bump with pregnant Alia Bhatt
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/katrina_kaif_and_alia_bhatt_neha_dhupia_on_the_sets_of_‘vogue_bffs_at_famous_studio_on_4_12_2017_pics_yogen_shah__15_1512463108-572x1024.jpg)
दीपिका और कटरीना भी जाती हैं एक ही जिम Deepika and Katrina also go to the same gym
कटरीना से दीपिका पादुकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, मुझे वह भी जिम में मिलती हैं। दरअसल हम एक ही जिम में जाते हैं। कटरीना ने बताया कि उन्होंने हाल ही में दीपिका का जिम करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और उन्हें भेजा था। बता दें कि दीपिका पादुकोण भी रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। रणबीर दीपिका अब अच्छे दोस्त हैं। रणबीर की वाइफ आलिया और उनकी दोनों एक्स-गर्लफ्रेंड्स के बीच भी अच्छी दोस्ती है Read Also: विशालकाय कोबरा ने मासूम लड़की पर किया खौफनाक वार,लड़की ने बड़ी चतुराई से लगाई किंग कोबरा की वाट
प्रेग्नेंट Alia Bhatt से मिलकर छूना चाहती थी Baby Bump देखे तस्वीरें Wanted to touch Baby Bump with pregnant Alia Bhatt
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/Are-Alia-Bhatt-Katrina-Kaif-AWKWARD-with-one-another-NO-say-friends.jpg)
प्रेग्नेंट Alia Bhatt से मिलकर छूना चाहती थी Baby Bump देखे तस्वीरें Wanted to touch Baby Bump with pregnant Alia Bhatt
शादी के बाद आ रही है पहली फिल्म First film coming after marriage
कटरीना कैफ ने विकी कौशल से करीब दो साल डेटिंग के बाद बीते साल दिसंबर में शादी की है। दोनों ने अपने फैन्स और मीडिया से अफेयर और शादी छिपाने की काफी कोशिश की थी हालांकि खबरें लीक होती रहीं। शादी के बाद कटरीना टाइगर 3 की शूटिंग कर चुकी हैं। अब उनकी फिल्म भूत फोन 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।