Salary In 1929 – 94 साल पहले इतनी थी स्कूल में काम करने वालों की सैलरी

By
On:
Follow Us

Salary In 1929आज कल इंटरनेट पर एक ट्रेंड चल रहा है जहाँ पुरानी चीज़ों के बिल वायरल किए जा रहे हैं जिसमे कभी खाने पीने का बिल तो कभी पेट्रोल का बिल, सोने चांदी का बिल तो कभी बुलेट का बिल |

इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक पुराना बिल सामने आया है जिसमे की स्कूल में काम करने वालो की सैलरी दर्ज है। इस तरह के बिलों को देख कर लोग अंदाजा लगा लेते हैं की आज के समय में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है।  

94 साल पुरानी पेमेंट स्लिप हुई वायरल | Salary In 1929 

सोशल मीडिया पर एक और बिल मिला है और यह बिल किसी स्कूल प्रशासन द्वारा सुप्रीटेंडेंट, स्वीपर व चौकीदारों को दी जाने वाली मंथली सैलरी की है. तस्वीर थोड़ी धुंधली है, लेकिन जब आप करीब से देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. जैसा कि आप पुराने बिल (Old Bill) को देख सकते हैं कि सबसे पहले ‘जुलाई 1929’ लिखा हुआ है |

कॉपी में अंग्रेजी भाषा में सुंदर अक्षरों में किसी ने यह लिखा कि सुप्रीटेंडेंट, स्वीपर और चौकीदार को प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती थी. सुप्रीटेंडेट को 10 रुपये महीना, चौकीदार को 13 तो स्वीपर मिलते थे सिर्फ 8 रुपये.

इस तरह मिलता था वेतन | Salary In 1929 

पुराने बिल को एक रजिस्टर कॉपी में लिखा गया है. इसमें स्कूल में कर्मचारियों के नाम, उनके पोस्ट, दिया जाने वाला वेतन, कितने दिन, कटौती, बकाया, सिग्नेचर और रिमार्क लिखा हुआ है |

लिस्ट में नाम के आगे उनके पद के हिसाब से सारी चीजें अकिंत की गई हैं सोशल मीडिया पर इस स्लिप के वायरल होने पर लोग सोच में पड़ गए, क्योंकि 94 साल पहले यह कीमत भी बहुत हुआ करती थी. हालांकि, उस वक्त भारत देश आजाद नहीं था. 

Source – Internet 

Leave a Comment