साईंखेड़ा (थाना क्षेत्र):- ग्राम साईं खेड़ा में भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में हरसोला से कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सम्मिलित हुए।
1. कावड़ यात्रा की शुरुआत ग्राम साईं खेड़ा के लगभग 200 वर्ष पुराने ऐतिहासिक भोलेनाथ मंदिर के समीप गैलक्सी करके की गई। यात्रा का शुभारंभ मंत्रोच्चार और भोलेनाथ के जयघोष के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो उठा।
2. यात्रा के दौरान भक्तों के लिए जलपान और सल्फर स्नान की भी व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को गर्मी और थकान से राहत मिली। यह पवित्र यात्रा साईं खेड़ा से सालबर्डी तक जाएगी, जहां शिव भक्त पवित्र जल अर्पण कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।
3. ग्रामवासियों द्वारा इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।