खबरवाणी
भौंरा में नववर्ष के अवसर पर साईं सेवा समिति ने किया भव्य प्रसाद वितरण आयोजन
भौंरा। नववर्ष के उपलक्ष में सोमवार को भौंरा बस स्टैंड मेन रोड में साईं सेवा समिति द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। दोपहर से ही बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की उपस्थिति बनी रही, जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साईं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा साईं बाबा की फोटो पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। पूजन उपरांत खिचड़ी प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जो शाम तक व्यवस्थित रूप से चलता रहा। आयोजन के दौरान समिति के सदस्यों ने अनुशासन, स्वच्छता और कतारबद्ध व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नववर्ष पर जनसेवा के माध्यम से सकारात्मक संदेश देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि साईं सेवा समिति भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने समिति की पहल की सराहना की।





