Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Safed Bagh Ka Video – अचानक बाघिन के पास आया शावक, तो डर कर उछली   

By
On:

Safed Bagh Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर आप अपने दांतो तले उंगलिया दबा लेंगे। आपने शेरों और बाघों से जुड़े ऐसे तो कई वीडियो देखे होंगे मगर क्या आपने कभी सफ़ेद बाघ को देखा है अगर नहीं तो आप ये वीडियो देख कर जरूर हैरान होंगे जिसमे आप देखेंगे की फ्रेम में एक सफ़ेद बाघिन नजर आ रही है तो वहीं अचानक एक नन्हा शावक आता है जिसे देख कर बाघिन डर जाती है उछलती है। वीडियो बशर्ते काफी प्यार भरा है जिसमे एक सफ़ेद बाघिन और उसका शावक नजर आ रहा है। 

ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो | Safed Bagh Ka Video 

पुराना वीडियो, जिसे @AMAZlNGNTURE ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया था, एक सफेद बाघ शावक को एक कमरे से बाहर आते हुए दिखाता है. मां का ध्यान कहीं और है. तभी शावक पीछे से उस पर कूद पड़ा और उसे डरा दिया. इस पर उसकी मां चौंककर अचानक नीचे गिर जाती है. पोस्ट के कैप्शन में @AMAZlNGNTURE ने लिखा, “टाइगर शावक चुपके से अपनी मां के पास जाता है.”

वायरल हो रहा है वीडियो | Safed Bagh Ka Video 

यह ट्वीट महज एक दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे पहले ही 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या केवल बढ़ रही है. क्लिप पर कई लाइक्स और कमेंट्स भी हैं.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Safed Bagh Ka Video – अचानक बाघिन के पास आया शावक, तो डर कर उछली   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News