दो भालुओ ने किया मनोरंजन: भालुओं की लड़ाई का यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Animalesybichos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 59 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
सड़क पर चलते राहगीरों का दो भालुओ ने किया मनोरंजन Two bears entertained the passers-by on the road
सड़क पर चलते राहगीरों का दो भालुओ ने किया मनोरंजन फिर हुआ कुछ ऐसा की होश उड़ गए सबके,जाने
यूं तो दुनियाभर में जानवरों की सैकड़ों-हजारों प्रजातियां हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे जानवर होते हैं, जो पालतू होते हैं. इनमें कुत्ते, बिल्ली, घोड़े और हाथी आदि शामिल हैं. वैसे कई जगहों पर लोग शेर और बाघ जैसे जंगली जानवरों को भी पालते हैं, लेकिन ये बड़े ही खतरनाक होते हैं. इनकी गिनती दुनिया के सबसे खूंखार जानवरों में होती है. वैसे शेर और बाघों के अलावा भी जंगल में कई खूंखार जानवर रहते हैं, जिसमें भालू भी शामिल हैं. भालू बड़े ही ताकतवर होते हैं, जिनके अंदर एक शेर का भी मुकाबला करने की शक्ति होती है. सोशल मीडिया पर आजकल दो भालुओं की फाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है.
फिर हुआ कुछ ऐसा की होश उड़ गए सबके Then something happened that lost everyone’s senses
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भालू पहले आराम से सड़क किनारे खड़े होते हैं, लेकिन एकाएक वो दो पैरों पर खड़े होकर गरजते हुए लड़ने लगते हैं. लड़ते-लड़ते वो बीच सड़क पर पहुंच जाते हैं. कभी एक दूसरे को धक्का देते हैं और कभी उठाकर पटकने की कोशिश करते हैं. इस तरह सड़के के बीच से लड़ते-लड़ते वो एक बार फिर सड़क किनारे पहुंच जाते हैं और फिर धीरे-धीरे और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. हालांकि थोड़ी ही देर बाद वो फाइट करना बंद भी कर देते हैं और दौड़ने-भागने लगते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जानवरों की फाइटिंग से जुड़े वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें शेर, बाघ और तेंदुआ जैसे जानवर शामिल हैं, लेकिन भालुओं को यूं लड़ते देखना बड़ा ही दुर्लभ होता है.
सड़क पर चलते राहगीरों का दो भालुओ ने किया मनोरंजन Two bears entertained the passers-by on the road
सड़क पर चलते राहगीरों का दो भालुओ ने किया मनोरंजन Two bears entertained the passers-by on the road
देखिए भालुओं की ये जबरदस्त फाइट Watch this tremendous fight of bears
खैर, भालुओं की लड़ाई का यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Animalesybichos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 59 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि भालुओं की लड़ाई कभी-कभी इतना भयानक रूप ले लेती है कि वो एक दूसरे को जान से मारने पर भी उतारू हो जाते हैं. अब तक ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं. हालांकि गनीमत रहती है कि इस वायरल वीडियो में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता.