कीमत जानकर हो जाएंगे होश फाख्ता
Sabse Mehngi Ketli – दुनिया में कई ऐसे लोग है जिन्होंने अपने कला के माध्यम से कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। आपने भी ऐसे कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने दुनिया की सबसे महंगी चाय की केतली के रिकॉर्ड के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
ये केतली इतनी महंगी है की इसकी कीमत जान कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आम तौर पर तो जो चाय की केतली का काम होता है वो चाय को गरम रखना होता है लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक केतली का पोस्ट लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @GWR से शेयर किया है।
सबसे महंगी केतली | Sabse Mehngi Ketli
ये दुनिया की सबसे महंगी चायदानी है, जिसकी कीमत सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. ज्यादातर आपने एलुमिनियम की केतली देखी होगी, जो आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने वालों के हाथों में नजर आती है. इसके अलावा आपने अमीर लोगों के घर में चिनीमिट्टी की चायदानी देखी होगी, जिसकी कीमत अंदाजा एक या दो हजार हो सकती है।
- खबर ये भी है :- Jara Hatke Video – गाड़ी का निकला टायर तो शख्स ने लगाया जुगाड़
करोड़ों में है कीमत | Sabse Mehngi Ketli
ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में आप एक केतली की फोटो देख सकते हैं, जो कमाल की है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये दुनिया की सबसे कीमती चायदानी है.’ बताया जा रहा है कि, 18 कैरेट पीले सोने से बना यह टीपॉट यूके के एन सेठिया फाउंडेशन (N Sethia Foundation) के स्वामित्व वाला है, जिसकी कीमत 2016 में 30,00,000 लाख डॉलर (248,008,418.15 रुपये) आंकी गई थी. खास बात यह है कि, केतली के हैंडल को मेमोथ की आइवरी यानि की जीवाश्म से बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक 76.9K व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.