साँप के दातो के निशानो से क्या पड़ता है इंसानो के शरीर पर फर्क,जाने साप के काटने से क्या हो जाती है मौत या कितनी देर रहता है साप का काटा,जानकर छूटेंगे पसीने

By
On:
Follow Us

साँप के दातो: सांप को देखकर कौन ना डर जाए. अगर बात की जाए कोबारा सांप की तो उसका नाम सुनकर ही लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज कोबरा सांप को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर सांप को चबाकर मार डाला. इसके बाद उसने मरे हुए सांप को अपने गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमा

साँप के दातो के निशानो से क्या पड़ता है इंसानो के शरीर पर फर्क What is the difference between snake bite marks on human body

साँप के दातो के निशानो से क्या पड़ता है इंसानो के शरीर पर फर्क,जाने साप के काटने से क्या हो जाती है मौत या कितनी देर रहता है साप का काटा,जानकर छूटेंगे पसीने

दराडा गांव की है घटना Darada village incident
घटना जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के दराडा गांव की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम नायक अपने खेत में काम कर रहा था, तभी एक कोबरा ने उसे काट लिया. गुस्से में, सलीम ने कथित तौर पर जहरीले सांप को पकड़ लिया और उसे वापस काट लिया, उसे चबाकर मार डाला. बाद में उन्हें स्थानीय बाजार में अपनी साइकिल पर मरे हुए सांप को गले में लपेटे हुए घूमते देखा गया. Read Also: Kadaknath Murga Palan: झाबुआ जिले का प्रसिद्ध मुर्गा जो बिकता है हजारो में इसको पालने के आसान से टिप्स जाने और जाने इसकी खासियत क्यों बिकता है इतना महगा

जाने साप के काटने से क्या हो जाती है मौत या कितनी देर रहता है Know what happens due to snake bite, death or how long it lasts

इस असामान्य नजारे को देखने वाले स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. एक ग्रामीण ने बताया “हमने सलीम को अपने गले में मरे हुए कोबरा के साथ साइकिल पर जाते देखा. यह परेशान करने वाला दृश्य है.” सूत्रों ने बताया कि सलीम तांत्रिक होने का दावा करता है और उसने अस्पताल जाने के बजाय काले जादू की प्रथा से खुद का इलाज किया.

मौत या कितनी देर रहता है साप का काटा Death or how long does a snake bite last?

कहां सबसे ज्यादा है सांप डसने की घटना Where is the highest incidence of snake bites
वैसे तो भारत को सपेरों का देश कहा जाता था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप के डसने की घटना सबसे ज्यादा अमेरिका में होती है, लेकिन बेहतर इलाज की वजह से वहां बेहद कम मामलों ही लोगों की जान जाती हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में सांप के डसने की करीब 50 लाख घटनाएं होती हैं. इनमें से करीब दे से ढाई करोड़ मामले में इंसान की तबीयत बिगड़ जाती है. इसके अलावा हर साल करीब 81 हजार से लेकर 1,38,000 लोगों की मौत सांप के डसने की वजह से होती है.

Leave a Comment