Search E-Paper WhatsApp

Saanp Ne Kar Diya Hamla – सांप के साथ वीडियो बनाना लड़की को पड़ गया भारी, सांप ने कर दिया हमला  

By
On:

Saanp Ne Kar Diya Hamlaसोशल मीडिया पर आए दिन सांपो से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार देखा जाता है की लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जोखिम भरा कदम उठा लेते हैं। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक लड़की सांप को पकड़ती है और उसके साथ वीडियो बनाना शुरू कर देती है लेकिन शायद ये चीज सांप को रास नहीं आती है और सांप लड़की के मोबाइल पर हमला कर देता है। देखने में सांप काफी खतरनाक लग रहा है। 

सांप ने कर दिया मोबाइल पर हमला(Saanp Ne Kar Diya Hamla

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने सांप को पकड़ा हुआ है और वो एक कैमरे  से सब कुछ रिकॉर्ड कर रही है. लड़की के चेहरे को देखकर लग रहा है कि इसे सांपों को हैंडल करने का अच्छा खासा अनुभव है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो 

लड़की ने  नहीं दिया रिएक्शन(Saanp Ne Kar Diya Hamla

अचानक से सांप को गुस्सा आ जाता है और सांप हमला बोल देता है. खतरनाक सांप आग बबूला  होकर कैमरे पर ही अटैक करना शुरू कर देता है. वहीं दूसरी तरफ सांप के हमले के बावजूद भी लड़की काफी शांत नजर आ रही है. सांप  कई बार लड़की के हाथ से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. वीडियो के कैप्शन  के मुताबिक ये एक रैट स्नेक है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Ne Kar Diya Hamla

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर  किया गया है. हजारों लोगों ने कुछ सेकेंड के इस वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं  देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने लड़की को बहादुर कहा तो कुछ ने कहा कि सांप को पकड़ने का ये कोई तरीका नहीं है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News