Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ne 3 Bar Kata – एक युवती को 20 दिनों में 3 बार सांप ने डंसा

By
On:

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

बैतूल – Saanp Ne 3 Bar Kata – एक युवती को 20 दिनों के भीतर ही सांप ने तीन बार डंस लिया है। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Saanp Ne 3 Bar Kata – एक युवती को 20 दिनों में 3 बार सांप ने डंसा

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चांदनी बंसे उम्र 16 वर्ष निवासी मलसिवनी फिलहाल अपने परिजनों के यहां सलैया में रहकर कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती है। उसे 20 दिन के अंदर सांप ने तीन बार डंस लिया है। कल रात 9 बजे के आसपास युवती को सांप ने तीसरी बार फिर डंस लिया जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन तत्काल युवती को जिला अस्पताल लाया और भर्ती कराए हैं जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News