Saanp Ki Kheti – फलों की तरह पेड़ पर लदे कई सांप 

By
Last updated:
Follow Us

यहाँ होती है सांपों की खेती, ये है सांप का बगीचा 

Saanp Ki Khetiआज जहाँ विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है जिससे की हर क्षेत्र का विस्तार हो गया है ऐसे में खेती के क्षेत्र में भी विस्तारीकरण किया गया है जिस तरह हमारे भारत देश में अलग अलग फल सब्जियों की खेती की जाती है उसी तरह अब विदेशों में सांपो की खेती होने लगी है जी हाँ सही पढ़ा आपने। और इतना ही नहीं एक देश ऐसा भी है जहाँ खतरनाक सांपो का बगीचा बनाया हुआ है। जिसमे कई खतरनाक सांप पेड़ पर फलों की तरह लदे हुए नजर आते हैं। 

सांपों का बगीचा | Saanp Ki Kheti 

हम जिस बगीचे की बात कर रहे हैं उस बगीचे के पेड़ों पर किसी तरह का फल नहीं लगता. बल्कि इनकी डालियां सिर्फ सांपों से भरी रहती है. हर डाल पर आपको कई सांप नजर आ जाएंगे. सांप का ये बगीचा मौजूद है विएतनाम में. Trại rắn Đồng Tâm (डोंग टैम स्नेक फार्म) नाम के इस बगीचे में पेड़ों पर सिर्फ सांप दिखाई देते हैं। 

बनाए जाते हैं दवा और एंटीडोट | Saanp Ki Kheti 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वियतनाम के Trại rắn Đồng Tâm में सांपों की खेती होती है. जिस तरह से अन्य खेतों में फल, सब्जियां उगाई जाती है, यहां सांप पाले जाते हैं. इस फार्म में औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है. जानकारी के मुताबिक़, यहां चार सौ से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद हैं. इनके जहर से दवाइयां बनाई जाती है. साथ ही इनके जहर को काटने के लिए भी एंटीडोज बनाए जाते हैं. डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. उनके लिए सांप का बगीचा हैरत की बात है। 

Source – Internet 

Leave a Comment