Saanp Ka Video – सांपो से जुड़े एकाएक कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जहाँ एक ओर ये सांप जेहरीले होते हैं और सभी लोग इनसे खौफ खाते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन सांपो को देखना भी काफी लोग पसंद करते हैं। यही कारण है की आए दिन सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं।
IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांप का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है। IAS अधिकारी ने इस वीडियो को इनक्रेडिबल बताया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की सांप एक घर की छत के किनारे बैठा हुआ है. सामने एक सड़क जाती हुई दिख रही है, वह देखते ही देखते छत के आखिरी छोर पर पहुंच जाता है।
Also Read – King Cobra Ka Video – गुस्से में सामने आ कर खड़े हो गए नागराज, शख्स के उड़े होश
सांप ने लगाई लंबी छलांग | Saanp Ka Video
इसके बाद वह छलांग लगाने के लिए थोड़ा पीछे जाता है और लंबी छलांग लगाकर वहां से कूद जाता है. सांप सामने बनी सड़क पर छपाक से गिरता है. सांप को देखकर ऐसा लगा कि कोई इंसान एक कदम पीछे जाकर सामने लंबी छलांग लगाता है. जैसे ही सांप सड़क पर गिरा वहां से रेंगते हुए आगे निकल गया.
Also Read – Court Judgement – मुलताई के पूर्व बीएमओ को 7 साल की सजा, भेजा जेल
वीडियो हो गया वायरल
जैसे ही इसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया, यह जमकर वायरल हो गया. लोग हैरान रह गए कि सांप भी इस तरह छलांग लगा सकता है. हालांकि उड़ते हुए सांपों के कई जिक्र पहले हो चुके हैं, लेकिन सामान्य सांपों का इस तरह छलांग लगाना लोगों को हैरान कर गया. यह वीडियो वायरल हो रहा है.