Saanp Ka Video – सांप करने वाला था हमला तभी इस पक्षी ने पंजो से दबोच दिया फन

By
Last updated:
Follow Us

Saanp Ka Videoहमारे आस पास कई तरह के जानवर और पक्षी पाए जाते हैं जो अपने आप में अलग ताकत रखते हैं। ऐसे तो हम बात करें तो बड़े बड़े पक्षी जैसे बाज वो सांप को अपना शिकार बना लेते हैं। लेकिंन ऐसा ही एक और पक्षी है जिसका नाम है Gaviao  ये पक्षी भी सांपो का दुश्मन होता है। इसी पक्षी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक हरे रंग का सांप पक्षी की ओर हमला करने के लिए अपना फन फैलाता है तभी ये पक्षी गुस्से में अपने पंजे से सांप का फन कुचल देता है देखने में ये वीडियो काफी खतरनाक लग रहा है। ये  पक्षी कोबरा जैसे ही जहरीले सांप का भी आसानी शिकार कर लेता है. इसे उसका फन दबोचने में भी महारत हासिल है.

सांप का किया बुरा हाल(Saanp Ka Video

अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जब इस पक्षी ने जमीन पर रेंग रहे हरे रंग के खतरनाक सांप पर हमला कर दिया. उसने एक ही झटके में उसकी पूंछ दबोच ली और दूसरे पंजे में बीच का भाग दबा लिया. मगर गुस्साया सांप तुरंत उग्र हो गया और उसके चेहरे पर डसने लगा. मगर इससे पहले कि वो कुछ कर पाता, गोली की रफ्तार से पक्षी ने उसका फन दबोचकर कुचल दिया. वीडियो ये एक ऐसा ही हिस्सा है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Ka Video

सांप का शिकार करते हुए Gaviao नाम के इस पक्षी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है. वीडियो देखकर बड़ी तादाद में नेटिजन तक चौंक गए. इसे अभी तक हजारों लाइक और व्यूज मिल चुके हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment