Saanp Ka Video – हमारे देश में सांपो की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमे से कुछ जेहरीले होते हैं और कुछ जेहरीले नहीं होते है। आज कल सांपो के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है जो काफी हैरान करने वाले होते है। आपने मौत के कुए के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सांपो के कुए के बारे में सुना है अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक गावं के एक कुए में कई सारे सांप मौजूद है जिनका रेस्क्यू करने के लिए एक शख्स को बुलाया जाता है जो अपनी जान की परवाह किये बगैर सांपो को बचाने कुए में उतर जाता है।
अपनी जान की परवाह किए बिना किया रेस्क्यू (Saanp Ka Video)
बहुत से लोगों को तो सांपों से इतना ज्यादा लगाव होता है कि, वो फंसे हुए सांपों को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि वीडियो में दिख रहा यह शख्स सांपों को पकड़ने में माहिर है, शायद यही वजह है कि वो सांपों को बिना डरे बड़ी ही आसानी से पकड़ लेता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Ka Video)
इस चौंका देने वाले वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स एक कुएं में उतरता है, जहां पहले से ही कई जहरीले सांप मंडरा रहे हैं. शख्स बिना किसी डरे कुएं में उतरता है और सांपों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को एक-एक कर के बैग में डाल देता है. इसके बाद वो वहां से तीन बिच्छूओं को भी पकड़ता है और कुएं से सही सलामत बाहर आ जाता है. वीडियो में आगे यह शख्स सांपों को सही सलामत एक जंगल के पास झाड़ियों में छोड़ देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 99 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर अपनी राय रख चुके हैं.