Saanp Ka Video – सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले तथ्य सामने आते रहते हैं जिसे सुन कर हमारे होश उड़ जाते है। आपको भी सुन कर हैरानी होगी की जब एक खतरनाक जेहरीले कोबरा ने शराबी को डसा तो उसकी ही जान चली गई। जी हाँ आपको भी सुन कर हैरानी होगी की शराबी को डसते ही कोबरा की जान चली गई। वीडियो एक शराबी शख्स से जुड़ा है जिसे नशे की हालत में खतरनाक किंग कोबरा ने दो बार डस लिया. हैरानी की बात को सांप के काटने से शख्स को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा बल्कि कोबरा की जान चली गई.
शराबी से पंगा कोबरा को पड़ गया भारी
मामला उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जिला हॉस्पिटल का बताया गया है. जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और बताया कि किंग कोबरा ना उसे काट लिया है, इसलिए उसे इंजेक्शन लगा दिया जाए. उसने बताया कि रास्ते में किंग कोबरा ने उसे शरीर में दो जगह काटा मगर सांप खुद ही मर गया.
इसके बाद वो मरा हुआ सांप लेकर खुद हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर से इलाज करने की अपील की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स डॉक्टर के पास बैठा है और करीब में ही मरा हुआ किंग कोबरा भी है. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है
Source – Internet