पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Saanp Ka Video – सांप की सबसे बड़ी पहचान उसकी लहराती हुई चाल होती है। आप देखेंगे की खतरा महसूस होते ही सांप सरपट आड़ा टेड़ा भागने लगता है मगर क्या आपने कभी किसी सांप को एक दम ही सीधा चलता हुआ देखा है अगर नहीं तो आज देख लीजिए। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की सांप एक दम सीधी चाल चल रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bike Ka Video – 1 बकरी-2 कुत्ते-मुर्गी के अलावा बाइक पर सवार हुए 7 लोग
पैरों पर चलने लगा सांप | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि वो अपने पैर पर ही चल रहा हो, लेकिन जरा रुकिए दरअसल, जो दिख हो रहा है, वो है नहीं. वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. वीडियो में दिख रहे इस अजीबोगरीब सांप के शरीर पर ऐसी धारियां है, जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे. दरअसल, इन धारियों की वजह से ही कंफ्यूजन पैदा हो रहा है और लग रहा है, जैस सांप के सच में पैर हो।
A non slithering snake pic.twitter.com/xMHJQWaV6S
— More Crazy Clips (@MoreCrazyClips) October 14, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Video
सांप से जुड़े इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @MoreCrazyClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 26 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Cobra Ka Video – खतरनाक कोबरा के साथ उछल कूद करते शख्स ने किया हैरान