Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ka Video – कुत्तों के झुंड ने Saanp का किया बुरा हाल 

By
Last updated:

कुत्तों के साथ उनके बच्चे भी आए नजर 

Saanp Ka Videoसांपो से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर लोग काफी हैरान हो जाते हैं , जैसा की आप सभी को मालूम है की साँपों की कई प्रजातियां पाई जाती है। हर प्रजाति के सांप की अपनी अलग खासियत होती है। कुछ सांप जेहरीले होते हैं तो कुछ सांप जेहरीले नहीं होते हैं। अक्सर देखा जाता है की लोग सांप का नाम सुनते ही खौफ खा जाते हैं और सोचते हैं की उससे सामना न हो।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की कैसे एक अकेले सांप को कुछ कुत्तों के झुण्ड ने घेर लिया और उसे खींचतान करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की कुत्तों के साथ उनके बच्चे हैं और वो भी सांप पर हावी हो रहे हैं। 

कुत्तों ने किया सांप का हाल बेहाल | Saanp Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो  इंस्टाग्राम पर ilhanatalay_ नाम क पेज पर शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है की सांप बहुत कोशिश करता है, फिर भी जिंदा बचकर नहीं जा पाता।  वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता झाड़ी में छिपे सांप को देख लेता है और फिर उसे अपने मुंह में दबाकर बाहर निकालता है. और झटके से नीचे पटक देता है |

सांप पास खड़े पपी पर हमला करने ही वाला था कि पीछे से तीन कुत्ते उसे घेर लेते हैं. लेकिन, सांप भी पीछे नहीं हटता और कुत्ते से बराबरी से भिड़ जाता है. बस फिर क्या था, कुत्ते पटक-पटककर सांप का बुरा हाल कर देते हैं. कुत्तों के साथ उनके बच्चे भी आसपास नज़र आ रहे हैं, वो भी सांप से भिड़ने की कोशिश करते हैं. सांप भी उनपर हमला करना जारी रखता है, लेकिन आखिरकार कुत्ते, सांप से अपने बच्चों को बता लेते हैं। 

वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Video 

27 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Saanp Ka Video – कुत्तों के झुंड ने Saanp का किया बुरा हाल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News