Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ka Video – सांप से खिलवाड़ करना पड़ गया भारी, माथे पर डसा 

By
On:

नौसिखिया व्यक्ति सांप पकड़ने की कर रहा था कोशिश, वीडियो हुआ वायरल   

Saanp Ka Videoबैतूल जिले के सारनी थाने के बगडोना में बिना प्रशिक्षण और किट के एक नौसिखिया युवक 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू कर रह था। इसी दौरान सांप ने युवक के माथे पर डंस दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

घर में घुस गया था सांप | Saanp Ka Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना में एक मकान में बेहद फुर्तीला 6 फीट लंबा सांप घुस गया था। सांप देखते ही मकान में मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। इसकी सूचना सांप पकडऩे वाले को दी गई। मौके पर पहुंचे युवक ने सांप को पकड़ तो लिया पर बोरी में भरते समय शख्स को सांप ने माथे पर डंस लिया। यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग सहम गए। युवक को सांप के काटने का दृश्य भी वीडियो में कैद हो गई। जो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।

युवक के माथे पर डंसा

बगडोना स्थित डब्ल्यूसीएल की रेस्क्यू कॉलोनी में निवास करने वाली निशा मगरदे के मकान में एक सांप घुस गया। जिसे संजय नामक युवक बिना कीट और तकनीक से पकड़ रहा था। इसी दौरान सांप के पूछ वाले हिस्से से करीब 2 फीट ऊपर सांप को पकड़ते ही शख्स को सांप ने उछलकर माथे पर काट लिया। यह वीडियो घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेस्क्यू कॉलोनी में सांप निकलने की सूचना पर सारणी से पहुंचे सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने उक्त शख्स से सांप लेकर कीट की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया।

अस्पताल में उपचार कराने की दी सलाह | Saanp Ka Video

साथ ही वहां मौजूद लोगों और बिना तकनीक व कीट से सांप पकड़ रहे युवक को सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने जरूरी जानकारी दी और समझाया कि धामन सांप में जहर नहीं होता। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से नजदीकी अस्पताल जाकर प्राथमिक इलाज कराएं।

पर्यावरणविद सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने कहा इसी तरह यदि कोबरा या फिर रसल वाइपर सांप किसी को भी डस ले तो जान जा सकती थी। इसीलिए बिना सांपों की जानकारी के किसी भी सांप को नहीं पकडऩा चाहिए।

किट से ही सुरक्षित रूप से करें रेस्क्यू

उन्होंने कहा अब तक इस शहर में 22 से अधिक प्रजाति के सांपों को मेरे माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े गया हैं। जिसमें बहुत ज्यादा ज़हरीले सांप भी शामिल हैं। आदिल बताते हैं कि सांपो के बारे में अध्ययन करने के बावजूद मैं बिना रेस्क्यू किट की मदद से ज़हरीले सांपों को रेस्क्यू नहीं करता या फिर कीट पास नहीं होने पर अस्थाई रेस्क्यू किट से सांपों का रेस्क्यू मेरे माध्यम से किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी वन परिक्षेत्र अधिकारी सारनी को गलत तरीकों से सांपों का रेस्क्यू करने वालों के संबंध में लिखित शिकायत दी थीं परंतु वन विभाग के माध्यम से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया ऐसे में भविष्य में बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News