वीडियो देख कर अटक जाएंगी सांसें
Saanp Ka Video – सोशल मीडिया पर साँपों से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिनमे सांपो की अलग अलग प्रजातियां शामिल होती हैं। ऐसे तो सांपो का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। और कई लोग तो सांप को देखते ही अपना रास्ता बदल लेते हैं। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन जीवों से बेहद प्यार करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं।
लाइव टीवी शो में सांप ने काटा | Saanp Ka Video
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा जिसमे देखा जा सकता है की लाइव टीवी शो के दौरान शख्स को गर्दन में सांप लपेटे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि जाने-माने जूलॉजिस्ट स्टीव इरविन का है |
स्टीव का यह वीडियो कई साल पुराना है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव लाइव टीवी शो में बात कर रहे हैं और उनकी गर्दन में सांप लिपटा हुआ है और इसी दौरान सांप उन्हें काट लेता है और वे बात करना जारी रखते हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Video
इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @historyinmemes द्वारा शेयर किया गया है. बताते चलें कि स्टीव एक जाने-माने मगरमच्छ संरक्षक थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें वे ऑस्ट्रेलिया के नामचीन जूकीपर भी थे. स्टीव की मौत लोगों के लिए बेहद दुखद थी. स्टिंगरे मछली के काट लेने के बाद उनकी मौत हो गई थी।