Saanp Ka Video – कुत्तों ने बच्चे को बचाने सांप का कर दिया बुरा हाल, आखिर में हुआ कुछ ऐसा  

By
On:
Follow Us

Saanp Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसे में आपने कुत्तों से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे लेकिन जब भी बात पालतू कुत्तों की आती है तो अपने मालिक के इर्द गिर्द ही घूमते नजर आते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखते हैं।

ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे दो कुत्ते एक नन्हे से बच्चे को सांप से बचाने के लिए उसी से भिड़ जाते हैं और आखिर में दोनों उसे उठा कर उछाल देते हैं। 

सांप से भिड़ गए कुत्ते | Saanp Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ह्यूमन रेस नाम के एक पेज ने भी शेयर किया था. क्लिप में तीन कुत्तों को एक सांप से लड़ते हुए देखा जा सकता है. उसी जगह प्रैम में एक बच्चा मौजूद था और कुत्ते उसे सांप से बचाने की कोशिश कर रहे थे |

हालांकि, कुत्तों में से एक ने सांप को अपने मुंह में पकड़ लिया और दूर फेंक दिया. कैमरे को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे ही कुत्ते ने सांप को फेंका वो आकर कैमरे पर ही गिरा और रिकॉर्डिंग वहीं खत्म हो गई.

वीडियो को दिया गया मजेदार कैप्शन | Saanp Ka Video 

वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है की “कार्य सफलतापूर्वक विफल!” ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया. ट्विटर यूजर्स के पास कहने के लिए बहुत कुछ था और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए |

Source – Internet 

Leave a Comment