Saanp Ka Video – खेत में दो सांपों का सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

By
On:
Follow Us

15-20 दिनों से परिवार में थी सांप को लेकर दहशत

Saanp Ka Videoमुलताई नगर के समीप ग्राम पंचायत वलनी में विगत 15-20 दिनों से एक खेत में दो बड़े लंबे सांप दिखाई देने से एक परिवार दहशत में था, जिसके चलते उन्होंने खेत जाना भी बंद कर दिया था। आज उन्हें पुन: दोनों सांप दिखाई देने पर वे घबरा गए और उन्होंने इन सांपो की जानकारी सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी। ग्रामीणों में भी सांप निकलने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी खेत में इक_ा हो गए।

सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू | Saanp Ka Video      

सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि यह दोनों सांप करीब 9-9 फीट के धामन प्रजाति के सांप थे।

हालांकि इन सांपों में जहर नहीं होता है, लेकिन फिर भी इन सांपों के बारे में लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां फैली हुई है, बहर हाल सर्पमित्र ने दोनों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment