बाड़ेगांव में सर्पमित्र ने सांप की जान बचाकर जंगल में छोड़ा
Saanp Ka Video – मुलताई – नगर के समीप स्थित ग्राम बाड़ेगांव के पास परमंडल रोड पर स्थित एक खेत के कुएं में विगत पांच 6 दिनों से सांप होने की सूचना पाकर सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सांप की जान बचाई।
सर्पमित्र को दी थी सूचना | Saanp Ka Video
सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा के इस साहसिक कार्य के लिए ग्रामीणों एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग उठी है। सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि ग्राम बाडेगांव के पास परमंडल रोड पर स्थित उत्तम हारोडे के खेत के कुएं में पांच-छह दिनों से एक सांप दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में उत्तम हारोड़े ने ग्राम बाड़ेगांव के लोगों को जानकारी दी थी, जिसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया।
जान जोखिम में डालकर बचाई जान | Saanp Ka Video
सर्पमित्र ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बचा लिया और उसे पर्यावरण में छोड़ दिया।
- Also Read – IPL 2023 – इस बल्लेबाज ने लगाया ऐसा छक्का ब्रांड न्यू Tiago EV पर आया डेंट, अब Tata देगी 5 लाख
श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा सांपों को बचाने का सतत प्रयास किया जाता है, न सिर्फ सांपों को बचाना बल्कि सांपों से इंसानों की सुरक्षा भी उनके द्वारा की जा रही है, अभी तक हजारों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा चुका है, उनके द्वारा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए किए जा रहे इन कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग उठने लगी है।
सुरक्षित रूप से किया रेस्क्यू
श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तम हारोडे सहित ग्राम परमंडल एवं बाड़ेगांव के लोगों के सहयोग से उन्होंने कुएं में गिरे सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पर्यावरण में छोड़ दिया। उन्होंने बताया की वे सांप को बचाने के लिए अपना जी जान लगा देते है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि सांप को कुवे से बाहर नहीं निकाला जाता तो साफ पानी में ही दम तोड़ देता क्योंकि सांप पानी में रहने के आदी नहीं होते हैं कुछ समय तक रहने के बाद साफ पानी में दम तोड़ देते हैं इसीलिए कुएं में गिरे सांप को बचाना आवश्यक था।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.