Saanp Ka Video – स्कूल के स्टोर रूम में छिपा था खतरनाक सांप

By
Last updated:
Follow Us

सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर पकड़ा

Saanp Ka Videoमुलताई मां ताप्ती के पवित्र नगरी मुलताई के समीप स्थित न्यू कार्मल स्कूल के पास स्टोर रूम में एक धामन प्रजाति का सांप दिखाई देने पर स्कूल संचालक अनीश नायर द्वारा सर्पमित्र को सूचना दी गई। जिसके बाद सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने धामन सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

सांप का कर लिया रेस्क्यू | Saanp Ka Video 

सर्पमित्र ने बताया कि न्यू कार्मल स्कूल के संचालक अनीश नायर द्वारा उन्हें स्टोर रूम में सांप दिखाई देने की सूचना दी गई थी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप को ढूंढना शुरू किया क्योंकि सांप एक बोरी के अंदर छुपकर बैठा हुआ था जिससे कि उसे ढूंढने में समय लगा और सांप दिखाई देते ही उन्होंने उसका रेस्क्यू कर लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा के कार्यों को देखते हुए अनीश नायर जी द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की गई है।

1 thought on “Saanp Ka Video – स्कूल के स्टोर रूम में छिपा था खतरनाक सांप”

Leave a Comment