Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ka Video : स्टेडियम में लाइव के मैच के दौरान आ गए नागराज, खिलाडियों के भी उड़ गए होश  

By
On:

Saanp Ka Videoभारत में इस समय क्रिकेट सभी के सर चढ़ कर बोल रहा है ऐसे में हर कोई बस क्रिकेट देखने के लिए TV के सामने बैठे रहते है। लेकिन कल जो इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच में हुआ वो हर किसी को याद रहने वाला है। चलते मैच के बीच में अचानक स्टेडियम में एक सांप आ गया और वहां मौजूद खिलाडियों में हड़कंप मच गया अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

https://twitter.com/Himansh81934200/status/1576579308256387072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576579308256387072%7Ctwgr%5Ec4c814e64365ad8dbf61f81b33d518c330bf1076%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fsnake-spotted-on-field-as-play-interrupted-in-guwahati-t20i-india-vs-south-africa-2nd-t20-snake-on-the-ground-in-barsapara-cricket-stadium-guwahati-3398349

बीते दिन (2 अक्टूबर) रविवार रात गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में एक अजीब घटना देखने को मिली. दरअसल, जिस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान मैदान में एक सांप घूम रहा था. बताया जा रहा है कि, सांप के मैदान में घुसने से पहले केएल राहुल 15 गेंदो में 33 रन बना चुके थे. वहीं इसी क्रम में रोहित शर्मा 27 गेंदो में 31 रन बना चुके थे.

बताया जा रहा है कि, इस सांप के मैदान में घुसते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई थी. इस दौरान वक्त रहते प्रोटियाज फील्डर्स की नजर उस पर पड़ गई और वक्त रहते मैदान कर्मी ने सांप को बाहर किया, जिसके बाद रुके हुए मैच को दोबारा शुरू किया गया. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में ऐसे हालात बने हो, इससे पहले भी एक बार किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान कवर्स के बीच से बारिश का पानी पिच पर चला गया था. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News