Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लड़की ने एक साथ किया 2 Saanp Ka Rescue, देखने वाले भी हो गए हैरान

By
On:

Saanp Ka Rescueसोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे से सांपो से जुड़े कई वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं वैसे तो सांपो का सिर्फ नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सांपो से बिलकुल भी नहीं डरते हैं और उनका रेस्क्यू करते हैं।

मगर ये रेस्क्यू कोई लड़की करे तो देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक लड़की ने खतरनाक सांपो का रेस्क्यू किया वो भी एक नहीं बल्कि दो। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। 

लड़की ने दो सांपो का किया रेस्क्यू | Saanp Ka Rescue 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की घर की आंगन में टहल रही होती है. सामने उसके खाली प्लॉट है, जो जिसमें फूल और कई पौधे भी लगे हैं. कुछ देर बाद लड़की की नजर कॉर्नर पर बनी नाली पर पड़ती है. वहां दो सांप आपस में लिपटे नजर आ रहे हैं और नाली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं |

लड़की तुरंत भागकर सांपों के पास पहुंच जाती है और उन्हें पूंछ से पकड़कर बाहर खींचने लगती है. कई बार लड़की के हाथ से छूटकर सांप अलग-अलग दिशा में भागना शुरू कर देते हैं. लेकिन वो उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी रखती है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Rescue 

अंत में आप देखेंगे कि लड़की दोनों सांपों को अलग-अलग हाथों में पकड़कर उठा लेती है. इस तरह उसने काफी कोशिशों के बाद दोनों सापों को रेस्क्यू कर लिया |

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इसे dekhbhai नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “लड़की ने एक साथ किया 2 Saanp Ka Rescue, देखने वाले भी हो गए हैरान”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News