Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Aur Kaikde Ki Ladai : कैंकड़े और सांप की लड़ाई में सांप  का हुआ बुरा हाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा मंजर, वीडियो हुआ वायरल   

By
On:

Saanp Aur Kaikde Ki Ladaiसोशल मीडिया पर अक्सर सांपो के कई वीडियो वायरल होते रहते है, सांपो की लड़ाई के वीडियो लोग अक्सर  देखना काफी पसंद करते है। बहुत कम ऐसा होता है की सांप शिकार बन जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की एक सांप अपनी बिल में आराम  कर रहा है तभी वहां केकड़ा पहुँच जाता है और दोनों ही एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाते हुए नजर आते है तभी केकड़ा अपने डंक से सांप पर वार कर देता है जिससे देखा जा सकता है सांप ये लड़ाई अब हार चुका है।  

केकड़े ने बनाया सांप को शिकार 

करीब तीन मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि बिल में पानी में बह रहा है. इसमें सांप भी नजर आ रहा है. फ्रेम में ये दृश्य खूब डरावना लगता है कि मगर तभी ऐसा कुछ स्क्रीन पर दिखाई दिया कि नजर नहीं हटती. दरअसल सांप बिल में ही था कि तभी केकड़ा कहीं से बाहर निकल आया.

इधर सांप को देखते ही केकड़ा तुरंत हमलावर हो गया और अपने पिनसर से उसे काबू में करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात है कि थोड़ी देर में केकड़े ने खतरनाक सांप को हरा दिया और उसे दबोचकर चलता बना. आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.

सांप और केकड़े की लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर naturelust rushee नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Saanp Aur Kaikde Ki Ladai : कैंकड़े और सांप की लड़ाई में सांप  का हुआ बुरा हाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा मंजर, वीडियो हुआ वायरल   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News