Saanp Aur Doggy Ka Video – सांप को कुत्ते से भिड़ना पड़ा भारी, आखिर में हो गया बुरा हाल,
Saanp Aur Doggy Ka Video – सांपो की कई प्रजातियां पाई जाती हैं कुछ जहरीली होती हैं तो कई नार्मल होते हैं लेकिन भाई सांप तो सांप होता है जिसे देख कर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में सभी लोग सांप से बचने की सोचते है लेकिन बार पासा पलट भी जाता है।
ऐसे तो सांप से सभी लग खौफ खाते हैं लेकिन सांप भी कई बार किसी को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक सांप कुत्ते के सामने अड़ा हुआ है और उससे भिड़ने की कोशिश कर रहे है लेकिन आखिर में पासा पलट जाता है।
ये भी पढ़े – Weight Loss Tips – वजन घटाने में मदद करते हैं अपराजिता के फूल, जानिए कैसे इस्तमाल,
कुत्ते से भिड़ना पड़ गया भारी | Saanp Aur Doggy Ka Video
इसमें देखेंगे कि डॉगी द्वारा बार-बार भौंके जाने पर सांप का माथा ठनक जाता है और वो उस पर धावा बोल देता है. बस यहीं पर वो गलती कर जाता है. हमले से खफा डॉगी सांप को मुंह में पकड़ लेता है और तेज-तेज झटकने लगता है. वो कई बार सांप को मुंह से पकड़ता है और इधर-उधर फेंकना शुरू कर देता है. सांप और डॉगी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी कभी।