जेहरीले सांप और बिल्ली की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
saanp aur billi ka video – सांप एक ऐसा जीव है जिससे की हर कोई खौफ खाता है सभी सोचते हैं की उनका कभी किसी सांप से सामना न हो। लेकिन सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियो फोटो देखना सभी काफी पसंद करते हैं यही वजह है की सांप से जुड़े वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है।
लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की मानो जैसे सांप का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है क्यूंकि वीडियो में सांप और बिल्ली नजर आ रहे हैं सांप गुस्से में फन उठाए हुए है लेकिन बिल्ली उससे डरने की बजाए उसे ही पीटना शुरू कर देती है। बिल्ली एकाएक हमला करने सांप का हाल बुरा कर देती है।
ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो | saanp aur billi ka video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को @Gidi_Traffic नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जहरीला सांप बनाम घरेलू बिल्ली, अंत तक देखें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 235.4k व्यूज मिल चुके हैं.
बिल्ली ने कर दिया सांप का बुरा हाल | saanp aur billi ka video
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू बिल्ली और जहरीले सांप के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. बिल्ली बार-बार सांप पर झपट्टा मारकर हमलावर होती है, जबकि सांप भी अपना मुंह खोलकर बिल्ली पर पलटवार करता है, लेकिन बिल्ली हर बार पीछे हट जाती है. बिल्ली के हमले से परेशान होकर सांप वहां से भागने की कोशिश भी करता है, लेकिन बिल्ली उसे जाने नहीं देती है. आखिर में बिल्ली सांप के सिर को अपने मुंह से पकड़कर घसीटने लगती है।