Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp – बच्चे को सांप ने काटा तो सिर पर पत्थर रख लाया अस्पताल

By
On:

अंधविश्वास की सिर पर पत्थर रखने से नहीं फैलता है जहर

Saanp बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बाजारढाना में बीती रात 9 साल के एक बालक को सांप ने काटा लिया। जिससे बालक की तबीयत बिगडऩे लगी। जिस पर जहर फैलने से रोकने सिर पर पत्थर लेकर बालक परिजनों के साथ घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचा। जहां पर बालक का इलाज चल रहा है। सिर पर पत्थर रखने को लेकर ग्रामीणों के बीच ऐसी मान्यता है कि पत्थर सिर पर रखने से जहर नहीं फैलता है। इसी अंधविश्वास के तहत उन्होंने ऐसा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्पदंश पीडि़त बालक सोनू के पिता गोरा गडगाम ने बताया कि सांप काटने पर जहर फैलने से रोकने के लिए सिर पर पत्थर रखने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। बुजुर्गों ने बताया है कि जबकि सांप काटे तो सिर पर पत्थर रखने से जहर नहीं फैलता। इसलिए बालक के सिर पर पत्थर रखकर उसे अस्पताल लेकर आए।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News