Saand ka Video – भारतीय स्टेट बैंक में नंदी महाराज ने मारी एंट्री, देख बैंक में मच गई भगदड़,
ये भी पढ़े – iQOO 12 – इन नए फीचर्स के साथ फिर धूम मचाएगा iQOO का ये नया स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत,
Saand ka Video – सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो में डांस करती लड़कियों का वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की लड़ाई का वीडियो वायरल होता है। मगर कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा नजर आ जाता है जो कुछ लोगों के लिए तो डरावना होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए मनोरंजन का माध्यम बन जाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बैंक के भीतर एक सांड नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि यह वीडियो कहां और किस बैंक का है?
साड़ की लड़ाई के कई वीडियो आते रहते हैं। अब यूपी के उन्नाव से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें साड़ भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा में पहुंच गया है। साड़ के बैंक में घुसते ही अफरातफरी मच जाती है। सुरक्षा गार्ड ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए साड़ को बाहर निकाला।#upnews #unnao pic.twitter.com/3lka3IHlzP
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) January 10, 2024
ये भी पढ़े – Ram Mandir Ayodhya = राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए ऐसे बुक करे Entry Pass,
कहां का है वीडियो?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर वायरल हो रहे वीडियो में एक सांड बैंक के भीतर खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में बताया गया है कि यह नजारा उन्नाव के SBI बैंक का है, जहां अचानक एक सांड घुस गया। सांड को देखते ही लोग परेशान हो गए और खुद को बचाने के लिए एक तरफ इकट्ठे हो गए। इसके बाद वहां गार्ड उस सांड को डंडे से हरकाते हुए बाहर निकालने की कोशिश करता दिखा। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।