Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रशियन ब्लॉगर से बदतमीजी करते इस शख़्स का वीडिओ हुआ वायरल, कहा ऐसा की – भड़क उठे लोग,

By
On:

Viral Video – रशियन ब्लॉगर से बदतमीजी करते इस शख़्स का वीडिओ हुआ वायरल, कहा ऐसा की – भड़क उठे लोग,

Viral Video – सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें कुछ फनी तो कुछ लोगों को गुस्सा दिलाने वाले वीडियो होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एक रशियन ब्लॉगर से बदतमीजी करता नजर आ रहा है। बता दें कि युवक की बदतमीजी इस हद तक थी कि किसी भी व्यक्ति को गुस्सा आ जाए। जानकारी दे दे कि रशियन महिला यूट्यूब पर ‘koko in india’ नाम से पेज चलाती है।

ये भी पढ़े – Chor Ka Desi Jugad – बिना किसी औजार के लॉक तोड़ा इस चोर ने पुलिसवालो को किया दांग,

युवक ने की बदतमीजी

ये भी पढ़े – Viral Video – दादाजी के फिटनेस ने किया लोगो को हैरान, रामदेव बाबा भी रह गए पीछे,

दरअसल, रशियन यूट्यूबर दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में ब्लॉग बना रही थी। वह लोगों को सरोजनी नगर मार्केट के बारे में बता रही थी कि तभी एक युवक आता है और उससे कहता है कि वह उनका दोस्त बनना चाहता है। इसके बाद ब्लॉगर महिला उसे कहती है कि मैं आपको नहीं जानती हूं। जिस पर युवक कहता है कि जब दोस्त बनेंगे तभी तो जान पहचान होगी। इसके बाद महिला ब्लॉगर उसे कहती है कि मेरे दोस्त काफी हैं। इस पर लड़का कहता है कि एक और बन जाएगा…. इसके बाद लड़की उसे मना करती है। लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा फिर कहता है कि मेरा सपना है कि मेरी रशियन दोस्त हो। महिला इस पर पूछती है क्यों आप इंडियन को दोस्त नहीं बनाना चाहते हैं? इसके बाद लड़का कहता है,”आप बहुत सेक्सी हो”। जिसके बाद महिला उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News