विदेश – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने पर्सनल स्टाफ के लगभग 1000 सदस्यों को हटा दिया है। दरअसल पुतिन को डर है कि कहीं ये लोग उन्हें जहर न दे दें। जिन लोगों को हटाया गया है उनमें बॉडी गार्ड, कुक, कपड़े धोने वाले और निजी सचिव शामिल है।
इन सभी को फरवरी महीने में ही हटाया गया है। हटाए गए लोगों की जगह जिन्हें रखा गया है उनके बारे में पूरी तहकीकात की गई है। मालूम हो कि पुतिन के आदेश से रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया है। यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस और उसके सहयोगियों पर दुनियाभर में कठोर प्रतिबंध लगाए हैं।
अमेरिकी सांसद ने जताया संदेह
अमेरिका के साउथ कैरोलिना के सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूस के राष्ट्रपति की हत्या किए जाने की बात कही है। ग्राहम ने इस महीने की शुरुआत में पुतिन की तुलना तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की थी। उन्होंने कहा था कि युद्ध को खत्म करने का एकमात्र तरीका ये है कि कोई इस व्यक्ति की हत्या कर दे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
I blog often and I really appreciate your information.
This article has really peaked my interest. I will bookmark
your blog and keep checking for new details about once per week.
I subscribed to your RSS feed as well.
Here is my webpage: BAYAR4D