RR vs CSK Highlights: आईपीएल 2023 की 37वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स थी। इस मैच में राजस्थान ने सीएसके को 32 रनों से हरा दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने बोर्ड पर 202 रन लगा दिए। जवाब में सीएसके की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़े – भारत की सबसे सस्ती Electric Car हुई लॉंच, 1 हज़ार किलोमीटर चलेगी मात्र 519 रुपये में,
सीएसके से चेज नहीं हुआ राजस्थान का टोटल
राजस्थान के बड़े स्कोर के जवाब में सीएसके की टीम की शुरुआत खराब रही। उनके स्टार ओपनर डेवन कॉन्वे सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पिछली कई पारियों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 15 रन ही बना पाए। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 42 रनों की एक अच्छी पारी खेली। इसके अलावा 33 गेंदों पर 52 रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। 23 रन रवींद्र जडेजा और मोइन अली के बल्ले से निकले।
राजस्थान ने दिया पहाड़ जैसा टारगेट
RR vs CSK Highlights: राजस्थान ने इस मैच में सीएसके को पहाड़ जैसा टारगेट दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बोर्ड पर लगाए हैं। सीएसके के खिलाफ राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 27 और कप्तान संजू सैमसन ने 17 रनों का योगदान दिया। वहीं अंत में ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर तेज तर्रार 35 और देवदत्त पड्डिकल ने 27 रन बनाए।
यह भी पढ़े – Betul News – पुलिस वाहन और बाइक पर गिरा पेड़,टीआई सहित पांच घायल
दोनों टीमों की प्लेइंग 11: RR vs CSK Highlights
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.