दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ मार्किट में एक बार फिर Royal Enfield Sherpa दिखाईगी अपने जलवे,

By
On:
Follow Us

Royal Enfield Sherpa launched : दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ मार्किट में एक बार फिर Royal Enfield Sherpa दिखेगी अपने जलवे, ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बाइक्स आती है जाती है लेकिन कई ऐसी गाड़िया होती है जो दिलो दिमाग में फिट हो जाती है जो हमे बेहद पसंद होती है! चलिए आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले है जिसका नाम सुनते ही गदगद हो जाओगे जी हां Royal Enfield Sherpa 650 जिसकी टेस्टिंग अभी जारी है जल्द लांच होने की संभावना है! आइये इसके संभावित फीचर्स के में आपको देते है जानकारी!

यह भी पढ़े - TVS Raider और Honda Shine को अपने दमदार माइलेज और जबरदस्त लुक के दम पर टक्कर देने आ गई है Bajaj CT 125X, जानिए कीमत

Royal Enfield Sherpa इंजन डिटेल

पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर प्राप्त करेगी। इसका मोटर 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। वहीं कंपनी क्रूजर मोटरसाइकिल की जरूरतों के अनुरूप इंजन को ट्यून कर सकती है।

शानदार मिलेगा ABS सिस्टम

वहीं स्पॉटेड प्रोटोटाइप फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस किया जाएगा। स्टॉपिंग पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से आएगी। आपको बता दे बाइक में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 आने वाली Royal Enfield Sherpa 650 2-इन -1 निकास प्रणाली की सुविधा के लिए ब्रांड का पहला 650cc मॉडल हो सकता है। इसमें रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट हो सकती है।

दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ मार्किट में एक बार फिर Royal Enfield Sherpa दिखेगी अपने जलवे,

यह भी पढ़े - देश में हौंडा की इस बाइक ने तोडा बिक्री का रिकॉर्ड लोगो की पहली पसंद बनी Honda की यह गाड़ी लुक और फीचर्स में सभी गाड़िया पीछे

Royal Enfield Sherpa अमेजिंग फीचर्स

इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हो सकते हैं। अभी वाहन निर्माता कंपनी चेन्नई स्थित बाइकमेकर नए रॉयल एनफील्ड सुपर 650 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है, जिसे पिछले साल की शुरुआत में अपनी शुरुआत की थी। बाइक उसी 648cc, ट्विन के इंजन का उपयोग करेगी डोआरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में शामिल है। इसके साथ ही कंपनी इस बाइक में कई कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है और कई एक्सेसरीज भी पेश करेगी।

Leave a Comment