Royal Enfield Hunter 350 में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक में 36.2 kmpl की माइलेज है। Meteor 350 कंपनी की क्रूजर बाइक है।
Royal Enfield Hunter 350 VS Meteor 350: रॉयल एनफील्ड को इंडिया में शान की सवारी कहा जाता है। इसे लाइफ में एक बार लेना सपना रहता है। कंपनी की 350 सीसी इंजन सेगमेंट की बाइक सबसे अधिक पसंद की जाती हैं। आइए आपको इस सेगमेंट में कंपनी की दो धाकड़ बाइक Royal Enfield Hunter 350 और Meteor 350 की डिटेल बताते हैं।
Royal Enfield Hunter 350
इस न्यू जेनरेशन मोटरसाइकिल में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी अपनी इस ओसम बाइक में 36.2 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है। बाइक में 27 Nm का टॉर्क और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। Royal Enfield Hunter 350 में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक में यूएसबी पोर्ट, ट्रिपर पॉड, 5-स्पीड गियरबॉक्स सस्पेंशन और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
बाइक में ट्यूबलेस टायर और तीन वेरिएंट
मोटरसाइकिल में 349.34 cc का इंजन दिया गया है। बाइक में ट्यूबलेस टायर और तीन वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। Royal Enfield Hunter 350 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। मोटरसाइकिल में ओडोमीटर और दो ट्रिप मीटर दिए गए हैं।
Royal Enfield Meteor 350
इस बाइक में 349 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसका कुल वजन 191 kg है। Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जो लॉन्च रूट के सफर में काफी काम आता है। इस धांस बाइक की सीट हाइट 765 mm की है।
Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की क्रूजर बाइक
Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की क्रूजर बाइक है। इस स्टाइलिश बाइक में तीन वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक बाजार में शुरआती कीमत 2,04,114 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Meteor 350 में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका एयर कूल्ड इंजन सड़क पर 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।