Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Royal Enfield का ये नया लुक चुपके से हुआ लीक, माइलेज और कीमत कर देगी आपको शॉक,

By
On:

Royal Enfield New Bike Launched Soon: Royal Enfield बहुत ही जल्द अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी के सीईओ की मानें तो रॉयल इनफील्ड के जे सीरीज बाइक के सुपर डिफाइंड इंजन में उनके हिस्सेदारी बढ़ चुकी है। कंपनी अब अपनी अंतरराष्ट्रीय पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने पर काम कर रही है।

हाल ही में नेपाल और बांग्लादेश में बाइक के असेंबली का काम शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने दी है। अभी कंपनी अपने मौजूदा प्रोडक्ट से इसके विस्तार करेगी लेकिन जल्द ही इसके लाइन अप में कई नहीं बाइक्स को लांच किया जाएगा।

यह भी पढ़े – लड़को के दिलो की जान New Hero Splendor Plus की हुई ग्रैंड एंट्री, कीमत कर देगी हैरान

अभी Royal Enfield विश्व के 40 देशों से ज्यादा में मसूद है। अब कंपनी इसका विस्तार करना चाह रही है। इसके लिए 250 सीसी से लेकर 750cc तक की नई बाइक्स को लांच किया जाएगा। हाल ही में इस पर गोविंदराजन ने कहा है कि हमें लगता है कि रॉयल इनफील्ड को उन सभी बाजारों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहां यह मौजूद है।

इस Royal Enfield का माइलेज और कीमत

आपको बता दें कि नार्थ अमेरिकी क्षेत्रों में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.1% की है। यहां Royal Enfield ने हाल ही में सब्सिडी कंपनी के साथ इसकी शुरुआत की है। इसके अलावा एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी 9% की है। वही बात जब यूरोप पश्चिम एशिया और अफ्रीका की आती है तो यहां कंपनी की हिस्सेदारी 10% तक पहुंच चुकी है। इसके साथ रॉयल एनफील्ड काफी तेजी से बढ़ रही है।

कंपनी के सीईओ के अनुसार Royal Enfield के जे सीरीज सुपर रिफाइन इंजन के कारण ही कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कीमत के बावजूद मार्च महीने में रॉयल इनफील्ड के 72235 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 67677 यूनिट का था। पिछले महीने रॉयल इनफील्ड की हिस्सेदारी भारत में 2% से बढ़ी है।

यह भी पढ़े – नई Kawasaki का ये किलर लुक और धांसू फीचर्स बानी लोगो की पहली पसंद, कम कीमत में लगाई आग,

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News