Royal इनफील्ड मार्केट में उतार रही है नयी 4 गाड़िया अब ऑटोमोबाइल की दुनिया में करेगी राज़

By
On:
Follow Us

Royal Enfield Bikes: Royal इनफील्ड मार्केट में उतार रही है नयी 4 गाड़िया अब ऑटोमोबाइल की दुनिया में करेगी राज़ Royal Enfield देश की जाने वाली टू व्हीलर कंपनी है। कुछ सालों से कंपनियों ने अपने बाइक लाइनअप पर काफी खासा ध्यान दिया है। हाल ही में रॉयल इनफील्ड ने अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को भी लॉन्च किया था, जिसका प्रदर्शन काफी अच्छा है। इसके अलावा Classic 350, Bullet 350, Himalayan 400, Scram के अलावा 650cc के तीन मॉडल्स रोयल इनफील्ड द्वारा बेचा जाता है।

Royal इनफील्ड मार्केट में उतार रही है नयी 4 गाड़िया अब ऑटोमोबाइल की दुनिया में करेगी राज़

Royal Enfield Himalayan 450 के टेस्ट मॉडल को कई बार सड़कों पर देखा गया है। जब भी इस बाइक को स्पॉट किया जाता है तो इसमें कुछ नई जानकारियां सामने आती है। बाइक में 450 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जो लिक्विड कूलिंग टेक्निक पर काम करेगा। यह इंजन 40 बीएचपी तक का पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक होने वाली है जिसमें दो एलईडी फ्लैश के साथ 3 इन वन टेल लैंप दिया जाएगा।

बाइक के मार्केट शेयर की बात करें तो भारत में मिडिलवेट बाइक सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी 90% की और विदेशों में 10% की हिस्सेदारी है। कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी को और भी मजबूत करने के लिए 4 नई बाइक्स को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसमें हिमालयन 450 रोडस्टर और शार्ट गन सहित दो मॉडल शामिल है।

यह भी पढ़े: मारुती की यह 7 सीटर गाड़ी का नहीं है तोड़ जम कर बिकती है हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है

Royal इनफील्ड मार्केट में उतार रही है नयी 4 गाड़िया अब ऑटोमोबाइल की दुनिया में करेगी राज़

इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे। हिमालयन 450 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें आपको राइट और राइट बाय वायर की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल कंपनी की सबसे दमदार बाइक शुरू कर दी गई है। इस साल के अंत तक किया जा सकता है। इसका कांसेप्ट मॉडल बहुत ही दमदार था और यह काफी जबरदस्त होने वाली है। इसमें 649 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड पेट्रोल अल्टो इंजन दिया जा सकता है।

Leave a Comment