Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Royal Enfield ने पेश की अपनी कातिलाना bike जिसके लोग हुए दीवाने बड़ी बड़ी बाइक भी हुई इसके सामने फेल

By
On:

 अपने दमदार मोटरसाइकिल के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Royal Enfield Hunter 350 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है.रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित हंटर 350 का अनावरण किया है। सभी नए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नई पीढ़ी के क्लासिक 350 और उल्का 350 के साथ कई विशेषताएं साझा करता है। कंपनी ने नई 350cc रेट्रो मोटरसाइकिल के विनिर्देशों, माइलेज और अन्य विवरणों का भी खुलासा किया है। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज की।

Royal Enfield ने पेश की अपनी कातिलाना bike

 इससे सस्ती रॉयल एनफील्ड की केवल Bullet 350 ही बाजार में मौजूद है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरु होती है. नई हंटर 350 में Classic 350 और Meteor 350 वाला ही इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. चलिए देखते क्या है इस नई बाइक में खास. हम आपको बता दे की नई 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 6,100 RPM पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह 36.2 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

जिसके लोग हुए दीवाने

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। मोटरसाइकिल में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसमें वेरिएंट के आधार पर स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्स का विकल्प मिलेगा। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क मिलती है।

बड़ी बड़ी बाइक भी हुई इसके सामने फेल

हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने वाली बाइक बन गई है ,नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को हंटर 350 रेट्रो और हंटर 350 मेट्रो जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है. हंटर 350 रेट्रो एक बेस वेरिएंट है जिसमें मेट्रो वेरिएंट से कुछ कम फीचर्स मिलते हैं. नई 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट्स – रेट्रो और मेट्रो में पेश किया जाएगा। इसकी कीमतों की आधिकारिक घोषणा 7 अगस्त को की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह देश की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी। नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला टीवीएस रोनीन, जावा फोर्टी-टू और होंडा एच’नेस सीबी350 से होगा।

यह भी पढ़े: John Abraham की हरकतों की बजह से परेशान है Bipasha Basu, खुलेआम की ऐसी हरकत, वीडियो देखे

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Royal Enfield ने पेश की अपनी कातिलाना bike जिसके लोग हुए दीवाने बड़ी बड़ी बाइक भी हुई इसके सामने फेल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News