Royal Enfield Himalayan 450: भारत की सबसे पसंदीदा बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड अपने अगले प्रोडक्ट को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। यह हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) होगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस की बेहतरीन तस्वीरों को इंटरनेट पर लीक भी किया गया है। इन तस्वीरों में आप इस बाइक के मॉडल को देख सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान ली गई यह तस्वीरें ऑस्ट्रिया से आई है।
यह भी पढ़े – Bagh Ka Video – बाघ ने किया मवेशी का शिकार, वीडियो हुआ वायरल
Royal Enfield Himalayan 450 बाइक के फीचर्स
स्पॉट हुई नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के टेस्टिंग मॉडल को हरी पट्टियों के साथ ब्लैक कलर में देखा गया है। बाइक के साथ इसके लाइट्स, पेनियर माउंट के साथ साइड पेनियार और टॉप बॉक्स एसेसरीज को भी देखा गया है। इसमें बल्ब सेव फ्यूल टैंक मिलता है जो हिमालयन को और भी बड़ा दिखाता है। इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस के साथ राइड मोड और राइट बाय वायर भी दिया गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 का डिजाइन
नई रॉयल इनफील्ड हिमालयन में थ्री इन वन सेटअप के साथ कई गजब के फीचर दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार मिलते हैं। इसमें दो एलईडी फ्लेशर्स, टर्न सिग्नल्स इंडिकेटर्स और ब्रेक लाइट दिया गया है। यह काफी हद तक BMW 1000RR जैसी लगती है। यह ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसडी फ्रंट फ्रोक्स के साथ आने वाली रोयल इनफील्ड की पहली बाइक होने वाली है।
यह भी पढ़े – NEET Results – सरकारी स्कूल के बच्चों ने 2 महीने की पढाई में क्वालीफाई किया NEET, कलेक्टर ने किया सम्मानित
हिमालयन 450 में 450 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 40 बीएचपी का पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में जब यह लांच होगा तो इसका सीधा मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) से होगा जिसमें 373 सीसी का इंजन मिलता है।