Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Royal Enfield Electric Bike – कंपनी ने उठाया अपनी पहली इलेक्ट्रिक से पर्दा 

By
On:

मोटरबाइक शो में नजर आई Him-E Concept बाइक 

Royal Enfield Electric Bikeइटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 एक से एक शानदार बाइक्स पेश की जा रहीं है। इनमे कई कांसेप्ट मॉडल और स्पेशल एडिशन शामिल हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से भी पर्दा उठा लिया है जो की HIM-E कॉन्सेप्ट मॉडल है। पहली नजर में देखने पर ये हिमालयन जैसी नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाइक कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। इस बाइक के 2026 में अंतरराष्ट्रीय बाजार और भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऑर्गेनिक फ्लेक्स फाइबर का इस्तेमाल | Royal Enfield Electric Bike 

हिम ई कांसेप्ट मॉडल को तैयार करने में ऑर्गेनिक फ्लेक्स फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। अब फाइनल प्रोडक्शन मॉडल को भी तैयार करने में इसी तरह के फाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा। 

आकर्षक डिज़ाइन 

अगर हम बात करें इलेक्ट्रिक हिमालयन HIM-E कांसेप्ट के डिज़ाइन की तो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। इसके फ्रंट में फुल एलईडी हेडलाइट और उसके ऊपर लंबी विंडस्क्रीन लगाई है. इस बाइक में सिंगल पीस सीट, सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक में स्पोर्टी एल्यूमीनियम स्विंग आर्म का इस्तेमाल किया है जो बाइक को बेहतर कंट्रोल देता है. दोनों पहियों पर ये बाइक डिस्क ब्रेक से लैस है। 

150 किमी की रेंज | Royal Enfield Electric Bike 

अब तक इस बाइक की टेक्निकल डिटेल्स सामने नहीं आ पाई हैं मगर जानकारी के अनुसार इस बाइक में कंपनी ने एक बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो 150 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। 

फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा 

कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक में बैटरी और नीचे मोटर का सेटअप दिया है. बैटरी और मोटर को इतने बेहतर तरीके से फिट किया गया है कि इसे एक बार देखकर पता नहीं लगाया जा सकता कि ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है. बाइक के फ्यूल कैप पर चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. चार्जिंग टाइम को कम करने के लिए इस बाइक को फास्ट चार्जर के साथ भी पेश किया जा सकता है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। 

Source – Internet     
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News