Royal Enfield ने मार्केट में नई इनफील्ड बाइक की लांच लोगो को खूब आई पसंद जाने कितनी है इसकी कीमत।

भारतीय ऑटो बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की बाइक उपलब्ध हैं। इनमें 350 cc सेगमेंट काफी लोकप्रिय है। वैसे इस सेगमेंट की बाइक में Royal Enfield का काफी ज्यादा दबदबा है। वहीं अगर आप जनवरी 2024 में 300cc से 500cc सेगमेंट के बीच की बाइक की बात करें तो टॉप 10 की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की 5 बाइक में शामिल हैं।

बता दें कि इस सेगमेंट की बिक्री में Royal Enfield Classic 350 ने लिस्ट में सबसे टॉप का स्थान हासिल किया है। जनवरी 2024 में क्लासिक 350 ने 7.19 फीसदी सालाना बढ़ौतरी के साथ कुल 28,013 यूनिट की बिक्री की है।

लिस्ट में टॉप 4 में Royal Enfield का नाम

टॉप 10 की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही, जिसकी 15,590 यूनिट बिकीं। सालाना आधार में बुलेट 350 की बिक्री में 12.21 फीसदी का इजाफा देखा गया है। तीसरेनंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही, जिसकी 13,536 यूनिट की बिक्री हुई।

चौथे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 रही, जिसकी 7,419 यूनिट की बिक्री हुई। टॉप 10 की लिस्ट में ऊपर के 4 नंबर पर रॉयल एनफील्ड ने दबदबा कायम किया।

हार्ले डेविडसन की 3000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई

पांचवें नंबर पर Honda CB 350 रही, जिसकी 3,687 यूनिट की बिक्री हुई। छठे नंबर पर हार्ले डेविडसन X440 रही, जिसकी 3,349 यूनिट की बिक्री हुई। सातवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसकी 3,330 यूनिट की बिक्री हुई।

आठवें नंबर पर जावा येज्दी रही, जिसकी 2,808 यूनिट की बिक्री हुई। दसवें नंबर पर ट्रायंफ 400 रही, जिसकी 2,015 यूनिट की बिक्री हुई। दसवें नंबर पर KTM 390 रही, जिसकी 858 यूनिट की बिक्री हुई।

यह भी पढ़े : Desi Jugad: गहरे तालाब से पानी निकालने के लिए किसान भाई ने लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ वाला वीडियो देख अच्छे अच्छे इंजीनियर हुए हैरान