जब सड़कों पर निकली तो थम गईं लोगों की आँखें
Royal Enfield Bike – रॉयल एनफील्ड बाइक अपने आप में अलग दम रखती है जब सड़कों पर ये बाइक निकलती है तो इसकी धड़कती आवाज सबका दिल जीत लेती है। ऐसे में बाइक के शौक़ीन लोग अक्सर अपनी बाइक्स में कुछ न कुछ मॉडिफिकेशन करवाते रहते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक में चौड़े चौड़े ट्रेक्टर के टायर लगा दिया
- खबर ये भी है :- 6G In India – प्रधानमंत्री मोदी ने 6G को लेकर की बड़ी घोषणा
बाइक में लगाए चौड़े टायर | Royal Enfield Bike
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की शख्स ने अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कराया हुआ है. बाइक में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज उसके टायर हैं. इसमें ट्रैक्टर के जैसे तगड़े-मोटे टायर लगाए गए हैं. दोनों टायर (आगे और पीछे) बहुत ही बड़े और चौड़े हैं. इसमें हेडलैम्प भी बदलवाए गए हैं, बाइक में एलईडी हेडलैम्प यूनिट है, जिन्हें आफ्टरमार्केट लगवाया गया है।
अलग मॉडिफिकेशन | Royal Enfield Bike
इसका ओवरऑल डिजाइन बहुत यूनिक और आकर्षक हो गया है. लेकिन, इस तरह के मॉडिफिकेशन के बाद बाइक को चलाना आसान नहीं है. इससे राइड क्वालिटी बहुत खराब हो गई होगा. इसका हैंडलिंग और परफॉर्मेंस भी खराब हो चुकी होगी।