Royal Enfield Bike – इन दो बाइक का दबदबा बरकरार Bullet और Meteor को भी छोड़ा पीछे  

By
On:
Follow Us

Royal Enfield Bikeदबंग और धाकड़ लोगों की हमेशा से ही पहली पसंद रही रॉयल एनफील्ड बाइक अपने दमदार इंजन और शानदार आवाज के कारण रही है। इस कंपनी की गाड़ियां पसंद करने वाले लोग अक्सर इसके नए नए वेरिएंट के लांच होने का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन कई गाड़ियां आई और कई गाड़ियां चली गई लेकिन रॉयल एनफील्ड की दो बाइक ऐसी हैं जिनका दबदबा मार्किट में बना रहा और अभी भी बना हुआ है।  

Royal Enfileld का मार्केट में दबदबा | Royal Enfield Bike 

कंपनी की बिक्री भले ही थोड़ा गिर गई हो, लेकिन रॉयल इनफील्ड की कुछ बाइक्स का जलवा बरकरार है. Honda से लेकर Jawa और Yezdi तक 350सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की सोच रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री RE की होती है. रॉयल इनफील्ड की दो बाइक्स ऐसी हैं जिनके आगे बुलेट (Bullet) और मीटियर (Meteor) जैसे पॉपुलर मॉडल्स भी पानी मांगते नजर आ रहे हैं. 

Also Read – Optical Illusion Challenge – एक तस्वीर में 9 जानवर ढूंढ निकालने का चैलेंज, आपको नजर आए क्या  

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक | Royal Enfield Bike 

Credit – Internet

रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. दिसंबर 2022 में इसकी 20,682 यूनिट बिकी हैं. वही दूसरे नंबर पर कंपनी की कुछ समय पहले ही आई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) रही है. इसकी बीते महीने 17,261 यूनिट बिक गईं. 

Also Read – Saanp Khati Hai Machli – देखते ही देखते सांप को निगल गई मछली, Video कर देगा हैरान 

तीसरे नंबर पर है ये गाडी | Royal Enfield Bike 

Credit – Internet

वहीं, बात रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की करें तो यह तीसरे पायदान पर रही और इसकी दिसंबर 2022 में 8,116 यूनिट बिक पाईं. इसी तरह चौथे पायदान पर रॉयल इनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) रही और इसकी बीते महीने 6,298 यूनिट बिकी हैं. 

Source – Internet 

Leave a Comment