Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Royal Enfield – मार्केट में आई Ethanol ने चलने वाली क्लासिक 350

By
On:

E-20 फ्यूल रेडी है नया मॉडल  

Royal Enfieldदेश में सबसे दमदार गाड़ियां बनाने के लिए जाने जानी वाली कंपनी है Royal Enfield जो की  रेट्रो बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। अगर हम बात करें तो इस कंपनी में 350cc सेगमेंट सबसे सक्सेस्फुल है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अब तक की लीडिंग बाइक है। 

E-20 फ्यूल रेडी मॉडल | Royal Enfield 

रॉयल एनफील्ड बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अब अपनी क्लासिक 350 के E-20 कंप्लायंस मॉडल बाजार में ला रही है। और अब ये मोडल डीलरशिप पर भी पहुँचने लगा है। इथेनॉल फ्यूल पर चलने के लिहाज से नए मॉडल को  E-20 फ्यूल रेडी बनाया गया है। जिसका मतलब है की बाइक में 80 परसेंट पेट्रोल के साथ 20 परसेंट इथेनॉल ब्लेंडेड वाला फ्यूल यूज़ किया जा सकता है। 

पॉवर और टॉर्क 

इस बाइक की पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया है गया है न ही इसमें कोई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. बाइक में पहले की तरह 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 20.2bhp पावर और 27Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. बाइक की ओवरऑल स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

अब इतनी होगी कीमत | Royal Enfield 

कंपनी ने अपने इस पॉपुलर मॉडल की कीमत में बदलाव किया है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,93,080 रुपये से शुरू होती है. पहले यह कीमत 1,90,092 रुपये थी. यहां हम आपको सभी मॉडल्स की नई कीमत के बारे में बता रहे हैं.

रेडडिच – 1,93,080 रुपये
सिंगल चैनल ABS : 1,95,191 रुपये
ड्यूल चैनल ABS : 2,02,094 रुपये
सिग्नल्स : 2,13,852 रुपये
डार्क : 2,20,991 रुपये
क्रोम : 2,24,755 रुपये

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Royal Enfield – मार्केट में आई Ethanol ने चलने वाली क्लासिक 350”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News