Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

royal enfield 350 – अब इंतजार की घड़ियाँ खत्म आ गई लॉन्च डेट 

By
On:

2023 के नए अवतार में लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड 350 

royal enfield 350ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में लगातार कॉम्पिटिशन के बीच जिस तरह मार्केट में  हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों में अपनी सबसे किफायती बाइक लॉन्च की हैं। और दोनों ही बाइक की खासियत ये है की दोनों 400cc सेगमेंट में आती हैं।

अब इस सेगमेंट की दौड़ में अव्वल रही रॉयल एनफील्ड अब फिर अपना दबदबा बनाने अपनी शानदार बाइक की लॉन्चिंग के लिए तैयारी कर ली है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने 30 अगस्त को भारतीय बाजार में बुलेट 350 को नए अवतार में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जो नई बुलेट 350 मार्केट में लॉन्च होने वाली है वो जे-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी।

इंजन की खासियत | royal enfield 350  

नई बुलेट 350 को पावर देने वाला वही 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर मोटर, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन होगा जो एयर-ऑयल कूल्ड है. पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 19.9 bhp और 27 Nm के आसपास होगा. ड्यूटी पर गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा. हालांकि, बुलेट की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून किया जाएगा। 

शानदार फीचर्स | royal enfield 350 

इस बाइक में सिंगल-पीस सीट और स्पोक रिम्स दिए जा सकते हैं. कई फीचर्स को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जा सकता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ होगा. चेसिस को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जाएगा. इसे आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज शॉक एबजॉर्बर दिए जा सकते हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News